सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा 22 मार्च से हुए लाक डाउन के कारण जनपद सोनभद्र में भाजपा के 21 मंडलों में नमो किट लगातार तैयार कर भेजा जाने का काम किया गया जो मंडल अध्यक्षों द्वारा जरूरतमंद असहाय विकलांग लोगों को नमो किट बांटे जाने का कार्य किया जा रहा था

नमों किट खत्म होने के कारण जिलाध्यक्ष अजीत चौबे जी साथ में जिला सेवा प्रमुख अजित रावत के साथ अपने कार्यालय के सहयोगियों के साथ कार्यालय पर बैठकर नमो किट तैयार अपनी देखरेख में कराया गया यह नमो किट लाक डाउन पार्ट 2 में जरूरतमंदों को मंडल वार भेजा जाएगा साथ जिलाध्यक्ष द्वारा नमो की दो लंच पैकेट के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर नमो किट के लिए जो भी फोन आते हैं सुविधानुसार सेवा प्रमुख द्वारा उस मंडल में जाकर प्रमुख कीट पहुंचाया जाता है साथ ही प्रत्येक मंडल में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किया गया घर से फेस कवर भी बांटे जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है साथ ही आरोग्य सेतु के लिए भी मंडल वार मंडल अध्यक्ष द्वारा सभी लोगों को प्रेरित कर सेतु एप डाउनलोड कराया जा रहा है घर-घर जाकर स्वच्छता आदि के बारे में बताया जा रहा है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal