समर जायसवाल-

दुद्धी। एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह व एएसपी ओपी सिंह ने आज दोपहर दुद्धी कोतवाली आ धमके।कोतवाली पहुँच कर उन्होंने नगर के स्थितियों के बारे में जानकारी साथ ही लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश सीओ संजय वर्मा को दिए।उन्होंने कहा कि लोग बेवजह सड़क पर घूमते दिखे तो उन पर सख्त कार्रवाई करें।अधिकारी द्वय ने कोतवाली के समस्त स्टाफों के बारे में कुशलक्षेम जाना और और इस आपात काल में योद्धा की भांति अपनी ड्यूटी कर रहें पुलिस के जवानों का हौसला औफजाई किया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , एसएसआई वंशनरायण यादव के साथ अन्य दरोगा मौजूद रहें।इसके बाद दोनों अधिकारी विंढमगंज बॉर्डर पर बने क्वारन्टीन सेंटर पर पहुँच कर क्वारन्टीन हुए मजदूरों को मिल रहे सुविधाओं के बारे में पूछताछ की ।वहीं लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।इस दौरान तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal