11 हजार बोल्टेज तार के संपर्क में आने से ट्रक खलासी की मौत

डाला।अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री कम्पनी के लापरवाही से स्थानीय चौकी क्षेत्र के लँगड़ा मोड़ स्थित एक क्रसर प्लांट पर खड़ी विस्फोटक ट्रक के केबिन छत पर सोने जा रहे 30 वर्षीय खलासी की 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से मौत हो गई, खलासी की मौत होते ही डाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक मोहम्मद रईस ने बताया की अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी एक अधिकारी द्वारा विस्फोटक की कमी बता कर नगापूर से बारह चक्का एक ट्रक विस्फोटक मगां लिया गया था, ट्रक सोमवार की सुबह पहुचते ही अल्ट्राटेक के अधिकारियों ने तीन दिन बाद खाली कराए जाने की बात कह कर विस्फोटक ट्रक को पार्किग से बाहर निकाल दिया, ट्रक चालक अपने किसी परिचित के पास बिल्ली मारकुण्डी के एक क्रसर के पास खडा करके प्रतिदिन कम्पनी मे खाली करने के लिए पता करता रहता था, मंगलवार की शाम खाना बनाने व खाने के पश्चात खलासी रवि कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह निवासी रामपुर सुल्तानपुर जैसे ही सोने के लिए केबिन में चढ़ा कि ग्यारह हजार विद्युत करेंट के संपर्क में आने से वह करंट की चपेट में आ गया संयोग अच्छा था की करेंट लगने के बाद खलासी करेंट के झटके से ट्रक के निचे गिर गया, वरना बडा हादसा घट सकती थी, खलासी घटनास्थल पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। करेंट की चपेट मे आने घंटो देर बाद 108 एम्बुलेंस पहूंची जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने खलासी को मृत घोषित कर दिया गया।घटना के सन्दर्भ में डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नही मिलि है, तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

इनसेट

सीमेंट कम्पनी लापरवाही के कारण ट्रक अन्यत्र जाकर खडी हुई, जानकार बता रहे है 15टन विस्फोटक बारुद को ग्यारह हजार की करेंट मिल जाती तो स्थिति भयावह हो जाती जिसकी कल्पना सोच से परे है, संयोग ही रहा है कि कोई बड़ी घटना घट नही पाई। बड़ी लापरवाही के कारण स्थानीयों मे दहशत का माहौल व्याप्त है।

Translate »