समर जायसवाल –
कोतवाली क्षेत्र के बीडर बंधे के पास ट्रक खड़ी कर लॉक डाउन खुलने का कर रहा तय इंतेजार
बीडर निवासी स्वामीनाथ का चलाता था 12 चक्का ट्रक
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को यह सूचना मिली कि बीडर स्थित सरकारी बंधा किनारे ट्रक चालक का शव वाहन के समीप पड़ा हुआ मिला। गांव के ही वाहन स्वामी ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान नारद पटेल को दी। ग्राम प्रधान के सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक श्यामनारायण यादव उम्र 55 वर्ष स्वर्गीय भगवानदीन यादव निवासी जरही ,सूरजपुर ,छत्तीसगढ़ ,बीडर गांव के एक मोटर मालिक का 12 चक्का ट्रक चलाता था कि 21 मार्च को ही वह वाहन लेकर बीडर आया था जो लॉक डाउन में फस गया।आज मंगलवार की सुबह उसकी मृत अवस्था मे पड़ा बीडर सरकारी बंधे के पास शव वाहन के पास मिला,ग्राम प्रधान ने बताया कि घटना स्थल से शराब की शीशियां मिली है ,वहीं पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal