यमराज महाराज ने कस्बे में घूम घूम कर लोगो को किया आगाह

समर जायसवाल –


दुद्धी रामलीला कमेटी ,जय बजरंग अखाड़ा समिति ,समस्त दुर्गा पूजा समिति के सहयोग से रामलीला मंचन मंडली के कलाकारों के द्वारा कोतवाली दुद्धी के निर्देशन में यमराज महाराज व चित्रगुप्त महाराज के स्वरूप धारण कर कलाकारों ने सम्पूर्ण नगर भ्रमण कर नगरवासियों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाया।यमराज महाराज ने सड़क के वीरान सड़को यमराज महाराज ने गरजते हुए नगर वासियों को ललकारते हुए कहा कि दुद्धी वासियों कोरोना मेरा यमदूत है उसे प्राण हरने की छूट है,लॉक डाउन का पालन करें अन्यथा स्वर्गलोक सिधारे।

इससे बचाव के लिए अपने घरों में रहें जो डर गया वह बच गया ,जो नहीं डरा समझो वह मर गया।इस दौरान दुद्धी वासी अपने घरों से खासकर बच्चे यमराज महाराज के बातों को बड़ी गौर से सुन रहें थें। यमराज ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल के घर उनके परिजनों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाया।वहीं बताया कि हमें आज भर का समय है जो मैं यहां आया हूँ ,फिर मैं समझाने नहीं आऊंगा।क्योंकि हमें यूरोपीय देश मे भी जाना है।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ,क्राइम इंस्पेक्टर व कोरोना प्रभारी सत्य प्रकाश यादव मय फोर्स साथ साथ चले और नगरवासियों से लॉक डाउन का नियम पालन करने का आग्रह किया। यमराज महाराज के साथ चित्रगुप्त , रविन्द्र जायसवाल रूपेश जौहरी ,अनुराग अग्रहरि साथ चलें।

Translate »