वैनी/ सोनभद्र ( सुनील शुक्ल )
रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी मय देवरा में अज्ञात कारणों से शनिवार की रात्रि 12:00, से 1:00 बजे के लगभग खलिहान में रखा 4 बीघा का गेहूं जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार साधना चंद्रवंशी पती स्व, गोपाल चंद्रवंशी निवासी देवरी 4 बीघा गेहूं की फसल खलियान में रखा था जिसमें अर्थ रात्रि में 12:00, से 1:00 बजे के लगभग अचानक आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि अगल बगल में सोए हुए किसानों ने सोर गुल्ल करने लगे सोर गुल को सुनकर बगल में गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गए तत्काल सुचना 112 नं पुलिस को दिया गया तत्काल मौके पर पहुँची 112 नं पुलिस व फायर ब्रिगेड सोनभद्र को सूचना दिया गया घंटों लेट पहुँची फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणो की मदद से आग बुझाया गया लेकिन सब गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। जिसका सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है बताया गया कि साधना चंद्रवंशी के पती की मौत चार वर्ष पहले ही हो गई थी साधना की दो बिटिया आरती व पार्वती है जो शादी करने लायक हो गई है यैसे में इस लाकडाउन बन्दी में साधना चंद्रवंशी के उपर पहाड़ सा टूट पड़ा हैं। ग्रामीणों में एक चर्चा बना रहा की अभी दो दिन पूर्व में ही इसी गाव में एक किसान की दो बिघा का गेहूँ की फसल खलिहान में रखा अचानक जल गई थी जो कि जांच का विषय बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal