सोनभद्र।सोनभद्र सटे मध्य प्रदेश के सिगरौली जनपद के बरगवां स्थित हिण्डालको महान का ऐस डाइक बांध पूरी तरह सुरक्षित रिलायन्स शासन पावर में ऐस डाइक हादसे ने पूरे जिले को दहसत में डाल दिया है। पूर्व में भी एन0टी0पी0सी0 विन्ध्यांचल व एस्सार पावर के ऐस डाइक बांध टूटने से कॉफी नुकसान हुआ था, ऐसे में अन्य संस्थान पूरी तरह से इस घटना को देखते हुये अपने संस्थानो के ऐसडाइक की सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही ऐस डाइक की सुरक्षा के प्रति गम्भीर नजर आने लगे है। वही हिण्डालको महान के ऐसडाइक पर कुछ लोग प्रन उठा रहे थे, साथ ही सोशल मीडिया में भ्रामक खबरे लिखी जा रही है कि हिण्डालको महान का भी ऐसडाइक टूटने वाला है,वही इस विषय में हिण्डालको महान के जनसम्पर्क अधिकारी ने सोशल मिडिया में प्रसारित खबरो का खण्डन करते हुये कहा की कुछ अवसरवादी लोगो द्वारा परियोजना के खिलाफ नाकारात्मक माहौल बनाने व अपना उल्लु सीधा करने के लिये फिराक्त में है, साथ ही हिण्डालको महान के ओड़गडी में निर्मित बांध की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर परियोजना पर दबाव ड़ालकर अपना कद ऊचां करने के लिये किया जा रहा है। हिण्डालको महान अपने जिले के हर व्यक्ति के प्रति संवेदनाल है और जहां ऐस डाइक की गुणवत्ता का सवाल है उसके लिये निर्माण में सही मानको व मापदण्डो पर निर्माण किया गया है साथ ही देश के उच्च आई0आई0टी0 संस्थान के अभियन्ताओ के देख-रेख में निर्माण कराये गये है। वही हिण्डालको महान शुन्य दुर्घटना के मापदण्डो पर कार्य करता है। विगत दो वर्षो में परियोजना में कोई दुर्घटना नही हुयी है। वही ऐस डाइक के गुणवत्ता के विषय में परियोजना विशेषज्ञो द्वारा परियोजना को पूरा भरोसा दिलाया है कि परियोजना का ऐस डाइक पूरी तरह से सुरक्षित है ओर टूटने की कोई संभावना नही है। वही जिला प्रासन ने अपने विशेषज्ञ टीम के साथ दिनांक 24 सितम्बर 2019 को व राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एन0जी0टी0) की टीम ने दिनांक 16 दिसम्बर 2019 व 17 अप्रैल 2020 को उपखण्ड अधिकारी देवसर द्वारा निरिक्षण किया गया है तथा ऐस डाइक की मजबुती व गुणवत्ता मानक के अनुरुप पाया गया है व वर्तमान की स्थिति में ऐस डाइक को पूरी तरह सुरक्षित है। वही परियोजना प्रबन्धन ने ऐस डाइक टूटने की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिये जिला प्रासन से मांग की।