समर जायसवाल –

दुद्धी। कृषि मंडी स्थित एफसीआई हाट पर आज गेहूं खरीद की शुभारम्भ कर दी गयी।उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने आज खरीद का शुभारंभ गेहूं की बोरे को तौलाई के साथ किया।आज खरीद के शुभारम्भ के दिन 26 कुंतल गेहूं की खरीद हुई।बहुनी दिघुल के किसान हरिशंकर यादव ने आज 26 कुंतल गेहूं बेचकर किया। एसएमआई सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हाट पर गेहूं की खरीद आज से शुरू कर दी गयी है पंजीकृत किसान सुबह 9 बजे से 6 बजे तक अपने रजिस्ट्रेशन के साथ बैंक पासबुक ,आधार ,खतौनी आदि कागजातों को केंद्र प्रभारी के पास जमा कर टोकन प्राप्त कर लें और टोकन पर जारी दिनांक के अनुसार अपने फसल को विक्रय कर सकते है।उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि गेहूं साफ सफाई कर केंद्र पर लाये।इस बार सरकार ने 1925 रु समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।गेंहू बिक्री के बाद 48 घंटे में रकम किसान के खातों में भेज दी जाएगी।केंद्र पर सेनेटाइजर ,गुड़, पानी ,बैठने की समुचित व्यवस्था है।किसानों की गेंहू तौलाई हेतु इलेक्ट्रॉनिक कांटा से कराई जा रही है। गेहूं की उतराई ,छनाई के मद में 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से किसान बंधुओ को वहन करना पड़ेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal