खडिया बाजार में जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर की फूलों की वर्षा

सवांददाता प्रवीण पटेल 16-04-2020

शक्तिनगर। शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार में आज शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी रॉय समेत बीना चौकी इंचार्ज अभिनव वर्मा व सभी कांस्टेबल पर खड़िया बाजार के व्यापारी वर्ग समेत कई जन प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस के क्षेत्र में गश्त के दौरान फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान पुलिस के जवान खड़िया बाजार के मुख्य सड़कों समेत ग्राम सभा के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोग घर की छतों समेत घर के दरवाज़ों पर खड़े होकर फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के लोगो समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। ताली बजाते नजर आए। क्षेत्रवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाहन याद आने पर अपने घरों में शंख भी बजाया गया। जिस प्रकार से कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। जिसके बाद भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पूरे देश मे आवाहन किया गया। जिससे लोग सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहे। जिससे कोरोना वायरस का चैन तोड़ा जा सके। जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तेजी से फैलते देख फिर 25 मार्च से 21 दिन के लिए लॉकडाउन का आवाहन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी की गई। पर कोरोना वायरस के लगातार भारत मरीज मिलते देख 14 अप्रैल को फिर एक बाद मोदी जी द्वारा 3 मई तक के लिए लॉकडाउन का आवाहन कर लोगो को घरों में रहने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कोई गरीब भूखा न सोए। लोग लॉकडाउन का पालन करे जिसको लेकर पुलिस के जवानों द्वारा हर जगह अपील करते दिख रहे है। पुलिस के जवान आज कोरोना वाइरस से लोगो को बचाने को लेकर 12-12 घंटे ड्यूटी कर रहे है। पुलिस के जवान पूरी जनता की कोरोना वायरस से बचाने को लेकर दिन रात मेहनत कर लोगो को घरों में रहने की अपील कर रहे है। यहाँ तक कि पीआरबी समेत पुलिस के जवान गरीब असहाय को घर उनके घर पहुँच कर राशन भी वितरण किया गया। पुलिस द्वारा अन्नपूर्णा बैंक चलाकर क्षेत्र के लोगो से सहयोग देने की अपील भी की गई थी। जिससे उस अन्न को गरीबो में वितरण किया जा सके और कोई भी व्यक्ति व्यक्ति भूखा न सयो जिसको लेकर भी पुलिस क्षेत्र के गरीब असहाय लोगो को हर सम्भव मदद करने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। आज कोरोना वायरस से पूरे देशवासियों को बचाने को लेकर केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार आलाधिकारी समेत डॉक्टर और पुलिस एक योद्धा के रूप में खड़े है। पुलिस जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस से पूरे देशवासियों को दिन रात मेहनत कर सड़को पर खड़े होकर लोगो को घरों में रहने की अपील कर रहे है तो वही दूसरी तरफ देश के तमाम डाक्टरों द्वारा इस माहमारी के इलाज में दिन रात मेहनत कर रहे है। जिसको लेकर बुद्धजीवी वर्ग के लोग अपने अपने तरीके से पुलिस और डॉक्टरों का अभिवादन करते भी नजर आते है। किसी से क्या खूब कहा है।

जिस घर को बनाने को लेकर दिन रात घर के बाहर निकला करते थे हम, फिर आज उसी घर मे रहने से क्यों कतराते है हम

snc न्यूज़ लाइव परिवार भी आप सभी से अपील करता है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा हम सभी देशवासियों को कोरोना वायरस से बचाने को लेकर हर प्रयत्न किया जा रहा है। जिससे इस कोरोना वायरस का चैन तोड़ कर पूरे देशवासियों को बचाया जा सके और आप अपने परिवार और देशवासियों को सुरक्षित रहने में अपना योगदान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। चेहरे पर माक्स का प्रयोग करें। हर एक घंटे में डिटॉल साबुन या किसी सेनेटाइजर से हाथ धोए। आज के पुष्प वर्षा के दौरान खड़िया व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जैन समेत महामंत्री शिव कुमार सिंह, ओम प्रकाश बंसल, देशराज अग्रवाल, रामफल मित्तल, अमरजीत सिंह, भारतभूषण अग्रवाल, सन्नी सरण, देवी प्रशन्न अग्रवाल, शुभाष बंसल, दिनेश बंसल, अनील, विजय पटेल, योगेंद्र पटेल, जगदीश कुशवाहा, संजीव बंसल, जामा मस्जिद खडिया बाजार सदर कमेटी के अध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी,संजीव बंसल, जयनाथ यादव, मुकेष सिंह, वीरेंद्र सिंह, बजरंग बंसल समेत खड़िया बाजार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व परसवार राजा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजबिहारी यादव मौजूद रहे।

Translate »