रात्रि मे दस बजे पुलिस ने रेस्कयू कराकर निकाला शव
बभनी(अरुण पाण्डेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के चपकी ग्राम पंचायत के कन्हैयाडाड टोला मे तीन मासुमो की मौत बंधी मे डुबने से हो गयी।तीन मासुम मे दो सगे भाई बताए गये।जबकि अन्य एक चचेरा भाई था।सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि सोमवार की दोपहर तीनो बच्चे घर से महुआ बिनने निकले थे देर साम तक घर नही पहुचे तो परिजनो ने खोज बीन शुरू किया ।तीनो बच्चों के कपडे शक्तिडाड बंधी के पास मिला।परिजनो ने घटना की सुचना प्रधान प्रतिनिधि को दिया।प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव ने घटना की सुचना बभनी पुलिसको दी ।प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा सब इंस्पेक्टर संजय पाल सहित मय हमराही के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ।तत्काल पुलिस ने रेस्कयू शुरु किया रात्रि के दस बजे तक ग्रामीणों की मदद से तीनो मासुमो को बंधी से बाहर निकाला।पुलिस ने तीनो मृतकों अमन बियार पुत्र रामलगन उम्र 8 वर्ष,अमरेश चंद्र पुत्र रामबदन उम्र 6 वर्ष व चचेरा भाई सोनू बियार पुत्र नन्दलाल उम्र 7 वर्ष निवासीगण चपकी कन्हैयाडाड का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।घटना की तहरीर मृतक के चाचा सन्तोष पुत्र दादु ने दिया।उधर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल।बताते चले कि राम लगन की पांच लड़की और दो लड़के थे जिसमे दोनो लड़के की मौत के बाद घर का चिराग बूझ गया घटना को लेकर आस पास के लोग भी हैरान रह गये सबसे सोचने वाली बात तो यह है कि जिस परिवार मे इतनी बड़ी घटना घटी बावजुद इसके परिजन लाकडाउन का पालन करते दिखे ।
अरुण पाण्डेय सवांददाता एसएनसी उर्जान्चल
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal