नौडीहा में गैस सिलेंडर का मूल्य से अधिक रुपये लेने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार के मंसूबो को पानी फेरता महंथ इण्डेन गैस कुदरी

पासबुक इंट्री के नाम पर 100 रुपये इण्डेन गैस एजेंसी कुदरी द्वारा लिया जा रहा

पंकज सिंह/प्रदीप कुमार@sncurjanchal

जहाँ एक ओर पूरा बिश्व माहामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से लड़ रहा है केंद्र सरकार गरीबो के खाते में गैस सिलेंडर का पैसा सीधा भेज रही है वही कुछ दबंग लोग सरकार के मंसूबो पर पानी फेर रहे है ऐसा ही एक मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी गांव स्थित महंथ इण्डेन गैस एजेंसी का आया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है 827.50 पैसे की जगह 890 रुपये प्रति गैस सिलेंडर लेने का जनचर्चा जोरो पर है जिसकी पोल ग्रामीणों ने रविवार को खोल दी नौडीहा गांव निवासी देवमनिया पत्नी स्व.छन्दू,कलावती पत्नी रामदेव,कल्पतिया पत्नी श्याम नाथ ने बताया कि हम लोगो के गांव से महंथ गैस एजेंसी कुदरी महज चार किलोमीटर के दूरी पर है गैस एजेंसी के कर्मियों द्वारा 890 रुपये प्रति गैस सिलेंडर वसूला जा रहा है जबकि गैस का मूल्य 827.50 पैसे सरकार ने निर्धारित किया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त गैस एजेंसी कर्मियो द्वारा हमारा पास बुक इंट्री करने के नाम पर 100 रुपये मांगा गया है उनके द्वारा कहा गया कि एजेंसी पर आकर 100 देकर अपना पास बुक ले जाना ग्रामीणों का कहना है कि जब अपना पास बुक लेने गए तो एजेन्सी कर्मियों द्वारा पास बुक इंट्री के नाम पर 100 रुपये हमसे मांगा गया साथ मे इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक द्वारा कहा गया कि मोदी सरकार गैस का पैसा खाता में भेजेगी तो हमे भी कुछ खर्चा चाहिए नौडीहा गांव की चम्पा देवी पत्नी स्व.अरुण कुमार ने बताया कि 3 माह से मेरा पास बुक इण्डेन गैस कुदरी के ऑफिस पर रख लिया गया है मांगने पर मुझे नही दे रहे है वही महंथ इण्डेन गैस एजेन्सी के संचालक शशिकांत ने बताया कि ग्रामीणों को 827.50 प्रति सिलेंडर के हिसाब से पैसा लिया जा रहा है पासबुक इंट्री के नाम पर व होम डिलीवरी में कोई भी सुविधा शुल्क नही लिया जा रहा है वही ग्रामीण संजू देवी,संजय कुमार,लीलावती,सुदामा प्रसाद,रजवंती देवी,राम देव,दुर्गेश कुमार,लव कुश,शिव चरण,आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इण्डेन गैस एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही कीमत से अधिक पैसा लेने पर वापस किये जाने की मांग की है।म्योरपुर सवांददाता पंकज सिंह एसएनसी उर्जान्चल

Translate »