एनसीएल निगाही ने समीप के गावों में बाँटे मास्क एवं सेनेटाइजर

कोरोना वायरस (कोविड-19) के ख़िलाफ़ निर्णायक जंग और लाकडाउन जैसी विषम एवं अप्रत्याशित परिस्थिति में एनसीएल परिवार अपने छोटे बड़े प्रयासों से निरंतर अपने आस-पास के लोंगो की सेवा में लगा हुआ है ।

इसी कड़ी में रविवार को एनसीएल के निगाही क्षेत्र ने समीपवर्ती गावों के ग्रामीण जनों में मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया l इस दौरान खटकरी एवं हरदी गाँवों के ग्रामीण जनों में 1000 मास्क एवं सेनेटाइजर के बाटल वितरित किए गए l
आज की मेडिकल इमरजेंसी जैसी परिस्थिति में जब बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य सा हो गया है, इस समय एनसीएल का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है l

गौरतलब है कि एनसीएल निगाही द्वारा पूर्व में आस-पास के जरूरतमंदों में राशन किट का भी वितरण किया गया है जिसके तहत बैगा बस्ती में 40, नंदगाँव में 20, नावानगर में 20 एवं खटखरी गांव में 20 पैकेट राशन किट का वितरण किया जा चुका है।

Translate »