थाना पिपरी क्षेत्र में करंट लगने से महिला की हुई मौत……….

वृजेश दुबे की रिपोर्ट ….
जनपद सोनभद्र थाना पिपरी छेत्र में करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत आसपास में मचा हड़कंप सूत्रों के मुताबिक पता चला कि महिला ने अपने घर के पूरे कामकाज करने के बाद बाथरूम में नहाने गई थी अचानक वाशिंग मशीन में करंट आने से महिला ने उस करंट के चपेट में आ गई घर के परिजनों ने अपने पास के पड़ोसी को आवाज देकर बुलाई उतने देर में देखते देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गई आनन-फानन में नगर पंचायत पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह को फोन करते ही अपने निजी गाड़ी लेकर पहुंचे मौके पर उस महिला को लात फान कर निजी हॉस्पिटल हिंडाल्को में भर्ती कराए गया ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर ने उस महिला को मृत घोषित कर दिया, मृतक का नाम पूनम सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष हाल पता वार्ड नंबर 4 तुर्रा पिपरी के रहने वाली थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal