
सिगरौली।मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली में स्थिति रिलायंस पावर प्लांट का ऐश डैम (राखड़ बांध) टूटने से दो लोंगी की मौत हो गई है जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। डैम टूटने से आस-पास के कई घरों में जहरीला मलबा भर गया है, कई एकड़ की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं।
सिंगरौली के बैढ़न थाना क्षेत्र से लगभग 15 किमी दूर शासन स्थित रिलायंस समूह के 3960 मेगावाट वाले अल्ट्रा पावर प्रोजेक्ट का सिद्धीखुर्द (हिर्रवाह) में बना राखड़ बांध शुक्रवार (10 अप्रैल 2020) शाम लगभग चार बजे टूट गया। पास का गांव हर्रहवा मलबे से पट गया है। मलबे से अभी तक दो शव निकाले गये हैं। जिनकी पहचान केसपति (50) और दिनेश साहू (38) के रूप में हुई है। पांच लोग अभी भी लापता हैं। जिलाधिकारी ने बताया प्रबंधन से भारी चूक हुई ।दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही वही लापता लोगों को बचाने के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal