
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
(संवाददाता)
सोनभद्र । लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 36 घंटे के भीतर पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर युवक को चाकू मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
बताते चलें कि गुरुवार की सुबह एक युवक खून से लथपथ हालत में पुलिस लाइन के समीप रोड पर दिखा। जिस पर एक पुलिसकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना चुर्क चौकी प्रभारी अवधेश यादव को दिया। चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुँच घायल युवक को जिला अस्पताल पहुँचाया। जिला असप्ताल में डॉक्टरों ने घायल युवक सुखेन्द्र देव पांडेय (25वर्ष) पुत्र विद्याशंकर पांडेय नि0 चनौली-जुगैल के गले पर धरदार हथियार से दो वार किए जाने की पुष्टि की तथा युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घायल युवक के बड़े भाई ने रॉबर्ट्सगंज थाने पर अशोक कुमार विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनाथ के खिलाफ नामजद तहरीर देकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की माँग की थी।
मामले की विवेचना कर रहे चुर्क चौकी प्रभारी ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal