पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

कोरोना माहामारी से बचाव के लिये सरकार द्वारा धोषित लॉक डाउन का हर मोर्चे पर शख्ती से पालन करवाने के लिये कटिबद्ध म्योरपुर पुलिस ने बुधवार को सात ब्यक्तियों पर उल्लंधन के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया उनके परिजनों एवं सम्मानित ब्यक्तियों द्वारा इस आशय का बचन दिए जाने के बाद कि दुबारा उन ब्यक्तियों द्वारा उल्लंधन नही किया जाएगा,मुचलका रिहा कर दिया गया थनाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि लगातार 14 दिन की चेतावनी एवं प्रयास के बाउजूद कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंधन कर रहे थे जिस कारण रंजीत पुत्र शोभनाथ,राजा राम पुत्र नेहरू लाल गुप्ता,अनिल कुमार पुत्र गुप्ता राम,संतोष सोनी पुत्र स्व.राधे सोनी निवासी म्योरपुर त्रिभुवन पुत्र सूचित पड़री,आनन्द पुत्र राम चन्द्रर कुंडाडीह के विरुद्ध 144 के उल्लंधन धारा 188,269,270 आईपीसी व धारा 3 माहामारी अधिनियम के अंर्तगत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्हें मुचलके पर रिहा किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal