घोरावल।युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभकान्त पति तिवारी के आदेशानुसार युवक मंगल दल के जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के गरीबो असहायों मजदूरों में कोई न भूखा सोये के तर्ज पर एक सौ इक्कीस परिवारों में राहत पैकेट का वितरण कर वैश्विक महामारी में राहत पहुंचाने का काम किया गया।
श्री दीक्षित ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए शोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखना है। और हमेशा घण्टे दो घण्टे पर अपने हाथों को सेनिटाइजर से धोते रहना है ।और थोड़ा भी कोरोना से सम्बंधित लक्षण दिखे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराये ।
उन्होंने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अपील का अनुसरण करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए। युवक मंगल दल के कार्यकर्ता जनपद के आठो ब्लाक में हर सम्भव राहत सामग्री पहुचाने का प्रयास करेंगे।संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सौरभकान्त पति तिवारी के द्वारा जनपद में कोई न भूखा सोये के तर्ज पर ब्लाक और जनपद के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा चूका हैं। श्री दीक्षित ने बताया कि ये सहयोग मेरे अलावा भी कुछ दानवीर घोरावल ब्लाक के सचिव श्री बिरजू पटेल के साथ श्री कुम्मर पटेल के द्वारा किया गया है ।सभी दानवीरों ने संयुक्त रूप से बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा होता हैं।इससे बड़ा पुनीत कार्य कोई नही है।सबसे बड़ा पूजा गरीबो असहायों जरूरतमंदो का मदद करना होता हैं।सभी लोग लॉकडाउन का पालन करे ।अपने दरवाजे के लक्ष्मण रेखा को पार न करे आप को कोरोना से बचाने के लिए इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है।इस दौरान सिरसिया ठकुराई के अध्यक्ष श्री अजित पटेल लालमनी सीता वियार गोविंद सुदमी इसरावती कुमारी रीता प्रभवती बैजनाथ के साथ सैकड़ो लाभार्थी शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अलग अलग समय पर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal