कोरोना से गाँव को बचाने को लेकर मनोनीत रवि द्वारा गली, मोहल्ले को किया गया सैनिटाइज

सवांददाता प्रवीण पटेल 06-04-2020

जिसके बाद भारत में भी कोरोनावायरस के मरीज बढ़ते नजर आ रहे हैंशक्तिनगत। पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी सभी तरीके से जनता द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है। फिर वह चाहे खाद्य सामग्री हो या दवाइयां। मजदूरी करने वाले व्यक्ति को भी जॉब कार्ड की सुविधा प्राप्त होने पर उनके खाते में पैसे डाल कर इस कोरोना वायरस से लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों समेत व्यापारी वर्ग व सामाजिक, संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा भी इस आपात घड़ी में क्षेत्र में लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। और पूरा देश आज कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है इस दौरान भूखे कोई भी व्यक्ति न सोए जिसको लेकर के अनेकों प्रकार से लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं। और गरीब जरूरतमन्दों को राशन सामग्री दिया जा रहा है। जिससे वह और उसका परिवार भूखे न सोए। इस दौरान एक चेहरा और भी शक्तिनगर क्षेत्र में देखने को मिला जो शक्तिनगर क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। लॉकडाउन के तहत घरों में रहने की अपील करते नजर आए। हम बात कर रहे हैं शक्तिनगर क्षेत्र के छिल्काटांड गाँव मे एक गरीब परिवार से पले बढ़े मौजूद मनोनीत रवि की जो समाजसेवी के रूप में हमेशा नजर आते रहते हैं। और कई वर्षों से कांग्रेश पार्टी का दामन पकड़ कर लोगों की सेवा कर रहे हैं।मनोनीत रवि द्वारा बताया गया कि हम भारत देश के वासी हैं।और भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा अथक प्रयास करते हुए पूरे देश के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। और हम सभी कांग्रेसियों को कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी (वाड्रा) द्वारा कहा गया है कि कोरोना वायरस से अपने अपने क्षेत्र में लोगो को बचाये जाने में सभी प्रकार से सहयोग करते हुए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। ऐसे में हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लॉकडाउन का पूर्णता पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने अपने घरों में रहे जिससे इस कोरोना वायरस का चैन तोड़ा जा सके। और देशवासियों को इस महामारी से बचाया जा सके मनोनीत रवि द्वारा शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काटांड बस्ती, निमियाटांड दियापहाड़ी, रानीबारी, भटवाभटवारी,रेलवे कॉलोनी, मोतिहोटल कॉलोनी, कुबेर नगर,काली मंदिर, बलियानाला,सीआईएसएफ कॉलोनी कोटा,कोटा बस्ती,खड़िया बाजार, तारापुर, परसवार राजा, शक्तिनगर थाना परिसर लगातार सभी गली मोहल्लों को सैनिटाइज किया गया।

Translate »