पीएम मोदी की देशवासियों से अपील…
हमें मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देना है। इस अंधकार में कोरोना संकट को पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है और उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। यदि उस वक्त घर की लाइट बंद होंगी और हर एक व्यक्ति एक एक दीए को जलाएगा तभी प्रकाश की महाशक्ति का एहसास होगा जिसमें हम सभी एक ही मकसद से लड रहे हैं यह उजागर होगा ।

इसीलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके, दरवाजे या बालकनी पर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाएं।
बिपिन बिहारी एड०
(निवर्तमान जिलामहामंत्री)
उपाध्यक्ष बार एसियोशन दुद्धी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal