बीजपुर(सोनभद्र)शादी समारोह में पहुंचे दर्जनों रिश्तेदार लॉक डाउन की वजह से फंस जाने से मेजबान व ग्राम प्रधान के लिए मुसीबत बन गए।जानकारी के अनुसार बीजपुर बाजार निवासी जसमुद्दीन के बेटे की शादी विगत 20 मार्च को थी 21 मार्च को बहु भोज का कार्यक्रम था जिसमे काफी जान पहचान व रिश्तेदार पहुंचे कुछ लोग तो 21 मार्च को ही चले गए पर 30 लोग उनके घर पर ही ठहर गए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की वजह से वो लोग नही जा पाए।23 व 24 मार्च को भी वो लोग नही गए तो 25 मार्च से लॉक डाउन लग गया अब गाड़ी न चलने का बहाना चलने लगा कुछ दिन तो मेजवान जसमुद्दीन ने उनको घर बैठा कर खिलाया जब घर का राशन खत्म होने लगा तो उनके यहाँ अफरा तफरी मचने लगी वो लोग प्रशासनिक अधिकारियों को मदद की गुहार लगाने लगे।शुक्रवार को अधिकारियों के निर्देश पर सभी लोगो को ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय बीजपुर लाया गया जहां उनका मेडिकल चेकप के बाद वही ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था की गयी।ग्राम प्रधान पति अमित सिंह ने बताया कि वो लोग बहुत तंग कर रहे है उनको सप्लाई का पानी अच्छा नही लग रहा वो डिब्बा बंद आरओ का पानी मांग रहे है दाल चावल सब्जी रोटी भी उनको अच्छी नही लग रही हैं उधर ग्रामीणों ने आरोप लगा कर कहा कि जब शादी के बाद 3 दिनों का समय था तो वो लोग अपने घरों को वापस क्यो नही गए आखिर यहां क्यो डटे रहे।क्षेत्र में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।