बकरिहवाँ/सोनभद्र (राहुल तिवारी) धरतीडाँड़ के जमतिहवा टोला रोड पर विक्की सिंह के घर के पास ग्यारह हजार तार टूट कर गिरने से बाल बाल बचे ग्रामीण। तार टूटकर गिर जाने से संतोष पांडेय के घर के तीन पंखे जल गए।ग्रामीणों ने बताया कि तार जर्जर होने से आये दिन टूटता रहता है। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal