नई दिल्ली।देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन का
10वां दिन है। प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों पर नजर रखे हुये हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक ट्वीट कर कहा है कि वे शुक्रवार को सुबह 9 बजे कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि पहली बार मोदी ने देश को जब संबोधित किया था, उस समय उन्होंने जनता कफ्र्यू की घोषणा की थी. उसके बाद जब उन्होंने दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया तो उस समय पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी।
वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक 1965 पॉजिटिव मामले हो गये हैं. साथ ही 151 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं।