खलियारी (सोनभद्र) नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत खलियारी के मूसहर बस्ती में गुरुवार को 90 मुखिया परिवारों को जिला प्रशासन के तरफ से प्राप्त राहत सामाग्री को प्रदीप कुमार तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां ने मुसहर परिवारों के घर घर जाकर राहत सामाग्री का वितरण कियाजो काविल-ए-तारिफ रहा !
कोरोना वायरस के फैलने के गति को रोकने के लिऐ भारत में 21 दिन के लिऐ लाक डाऊन लगने के कारण क्षेत्र में कोई भी ब्यक्ति भूखा न रहें के उद्देश्य से कटिबद्ध जिला प्रशासन ने क्षेत्र के आदिवासी वनवासी गरीब मजदूर असहाय व दिब्यांग जनो जैसे जरूरत मंद लोगों तक राहत सामाग्री पहुचाने व कोई भूखा न रहे की सोच लिऐ जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के अनुपालन के तहत नक्सल प्रभावित गांव खलियारी के मूसहर बस्ती में 90 मुखिया परिवार को राहत सामाग्री का वितरण हुआ और राहत सामाग्री पाकर वनवासियों के चेहरे खिल उठे और चेहरे पर मुस्कान साफ साफ दिखने लगा !मुसहर जाति वन संपदा वन फूल तेन पियार चिरौजी हर बेहेर महुआ आवला सहित मजदूरी से जिवको पार्जन करते है लेकिन लाक डाऊन के वजह से बनवासियों के सामने पारिवारिक जीवकोपार्जन की समस्या आने लगी थी तभी जिला प्रशासन के तरफ से पहुँचा राहत सामाग्री पाकर बनवासी काफी खूश थे और सरकार सहित बी डी ओ की सराहना करते दिखे !
राहत सामाग्री वितरण के दौरान आनंद उपाध्याय संगठन मंत्री बनवासी कल्याण आश्रम सोनभद्र ने आदिवासीयो को कोरोना महामरी से बचने के उपाए बताऐ कि आप लोग घर में रहिऐ बाहर ना निकलिऐ समाजिक दूरी बनाऐ रखिऐ और हाथ दिन में कई बार धोते रहिऐ तो निश्चित तौर से आप लोग कोरोना वायरस से बचे रहेंगे ! इस बिमारी के लिऐ बचाव ही इलाज है !
इस मौके पर प्रवीण सिंह ब्लाक प्रमुख नगवां रामइकबाल यादव ग्राम पंचायत अधिकारी खलियारी जितेन्द्र कुमार पासवान ग्राम प्रधान खलियारी मनोज दूबे ओमप्रकाश जायसवाल लोग मौजूद थे !