समर जायसवाल

विंढमगंज(सोनभद्र) थाना के फुलवार गांव में एक अर्ध बिछिप्त युवक ने कुएं में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना छेत्र के फुलवार गांव निवासी महेंद्र बहादुर पुत्र जयबुझावन उम्र करीब 25वर्ष ने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक सरकारी कुएं में छलांग लगा दी ।आस पास के लोग जब तक मौके पर पहुंच युवक को बचाने का प्रयास करते उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश तथा अन्य ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक की शादी करीब पांच वर्ष पहले झारखंड के रमना के पास किसी गाँव मे हुआ है।जिसके दो बच्चे भी है।परंतु मृतक की पत्नी पिछले कुछ महीनों से अपने मायके में ही रहती है इस बीच मृतक ने अपनी पत्नी को कई बार लेने के लिए गया लेकिन वह नही आई जिससे युवक पिछले कुछ दिनों से पागल जैसा हरकत कर रहा था।बताया जा रहा है कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही मृतक ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।जिसे परिजनों ने बचा लिया था।और तीन दिन पहले घर मे ही बिजली का तार हँसिया से काट रहा था उस समय भी लोगों ने बचा लिया।परन्तु घर से दूर होने के कारण कोई भी इस अनहोनी को नही समझ पाया और युवक ने आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंचे विंढमगंज पुलिस ने रात में ही शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal