भौतिक विज्ञान व गणित के प्रसिद्ध अध्यापक सुभाष गुप्ता (गुरुजी)के द्वारा गरीब ,असहाय,भूखे राहगीर, लोगों को भोजन कराया गया।

समर जायसवाल –


दुद्धी-कोविड-19से उत्पन्न परिस्थितियों से देशभर मे लॉक डाउन है इस समय आर्थिक रूप से गरीब मजदूर,असहाय,भूखे राहगीरों को भूखे पेट के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए भौतिक विज्ञान व गणित के प्रसिध्द अध्यापक सुभाष गुप्ता(गुरुजी) के द्वारा गरीब ,असहाय,भूखे राहगीर लोगों को भोजन कराया गया।


गुरु जी ने आग्रह किया कि इस विकट परिस्थितियों में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए समाज के उच्च वर्ग या सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर समाज हित व देश हित मे काम करने की आवश्यकता है गरीब ,असहाय,भूखे इस समय भूख से अत्यंत व्याकुल है समाज के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद करें।


कमल कुमार कानू पूर्व चेयरमैन ने कहा कि गरीब,असहाय,भूखे की सेवा ही मुख्य धर्म-कर्म है
उन्होंने बताया कि यह भोजन कराने की प्रक्रिया जबतक देश मे लॉक डाउन है तबतक चलाने का प्रयास रहेगा। इसमे कोई भी व्यक्ति आकर श्रमदान या आर्थिक सहयोग कर सकता है।इस मौके पर कृपाशंकर कानू, कुमार कुन्दन,अरविंद कुमार,सन्दीप कुमार इत्यादि लोग श्रमदान किये।

Translate »