वाशिंगटन :
कोरोना वायरस से बचाव सतर्कता से ही संभव है। लंदन के जनरल प्रैक्टिसनर्स का मानना है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी संक्रमण का बड़ा कारण हो सकते हैं। इसके अलावा नोट के प्रयोग के साथ घड़ी और अंगूठी पहनने से भी बचना होगा।
लंदन के जनरल प्रैक्टिसनर डॉ. चिक इमेगी का कहना है कि हर व्यक्ति का कार्ड एक ही मशीन में स्वैप होता है। इस कारण कार्ड रीडर में अलग-अलग व्यक्तियों के हाथों से सैलमोनेला और ई-कोली नामक बैक्टीरिया एक दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं।
इससे बचने का एकमात्र तरीका है कि कोशिश करें कि सप्ताह में एक बार कार्ड को डिसइंफेक्ट करें। इस तरह से संक्रमण का खतरा कम है, लेकिन ये भी संभव है कि कोरोना का वायरस कार्ड की सतह पर कार्ड रीडर के जरिये आप तक पहुंच जाए।
ऐसे में सावधानी ही बचाव है क्योंकि वायरस किस रूप में आप तक पहुंच जाए इसका कोई पता नहीं है। डॉ. चिक बताते हैं कि वायरस कार्ड में ही नहीं घड़ी, अंगूठी और ज्वैलरी में भी छिपा हो सकता है। इसलिए सप्ताह में एक बार इन सभी को डिसइंफेक्ट करें ताकि आप सुरक्षित रहें।