पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में लोग बढ़ चढ़ कर करे सहयोग — प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एसबी यादव

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र) वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की वजह से 21 दिन के लिये हुये लाकडाउन के बीच पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपदवासियो से विडियों जारी कर अपील किया कि कामकाज ठप हो जाने के कारण यूपी के अलग-अलग जगहों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेबस लोगों के लिए “पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक” बनाया गया है जिसके माध्यम से भुखे लोगों को दो जून की रोटी का इंतजाम हो सके और विकट स्थिति में असहाय लोगों की सहायता हो सके। इस वावत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बिहारी यादव ने बताया कि थाना बीजपुर पर पब्लिक पुलिस अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना किया गया है । जिसके तहत डी ए वी पब्लिक स्कूल रिहन्द नगर व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर अमित सिंह ने खादय सामग्री थाने में पहुँचाया और हमारी टीम गांवों में गरीब परिवार को उसे वितरण कर रही हैं। अतः आप सभी लोगों से अनुरोध है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को आटा चावल दाल नमक तेल आलू प्याज व चीनी का सहयोग करना चाहते हैं तो वह थाना बीजपुर पर या मेरे मोबाइल नंबर 9454 4042 74 पर कॉल करके पहुंचा सकता है ताकि युक्त वस्तुओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस महामारी में पहुंचाया जा सके।

Translate »