कोरोना वायरस से बचाव हेतु एनटीपीसी रिहंद की पहल

बीजपुर(सोनभद्र) कोरोना वायरस से जनता को जागरूक करने हेतु टाउनशिप परिसर व अन्य जगहों पर बैनर लगाए गए हैं ।
टाउनशिप में प्रवेश करने के लिए लोगों के गेट पास की व्यवस्था की गई है । जिससे वे दूध, सब्जी आदि टाउनशिपवासियों को उपलब्ध करा सकें ।
सभी कार्यालयों में हाथों को Sanitize करने की भी व्यवस्था की गई है ।
कॉलोनी परिसर से अंदर-बाहर जाने वाले लोगों की कर्मचारी विकास केंद्र के पास स्थित गेट पर जाँच (Temperature) भी की जा रही है ।
टाउनशिप स्थित धनवंतरी चिकित्सालय में भी जाँच की व्यवस्था की गई । अलग से Quarantine / Emergency Room भी बनाया गया है ।
डोड़हर गेट को 14 अप्रैल तक 2020 पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । जिससे परिसर के अंदर आवागमन कम हो ।
सिर्फ उन कर्मचारियों को कार्य के लिए बुलाया जा रहा है जिनकी अत्यंत आवश्यकता है।
टाउनशिप स्थित सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है । Co-operative Society द्वारा टाउनशिप स्थित टाउनशिप वासियों को home delivery की व्यवस्था की गयी है ।
टाउनशिप के निवासी जो बाहर से यात्रा करके आए हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य बाहर से आया है , उनके लिए 14 दिनों की घर पर ही पृथक करने की व्यवस्था की गयी है ।

Translate »