*ओम प्रकाश पंजे जैसे कर्मठ कर्मियों के बदौलत जयंत का कोयला उत्पादन 19 मिलियन टन पार

सिगरौली।वैश्विक महामारी (COVID-19) के ख़तरे को देखते हुए जहां पूरा देश लाकडाउन की स्थित में है , वहीं राष्ट्र को अबाध बिजली आपूर्ति करने के उद्देश्य से कुछ एनसीएल कर्मी पूरी सतर्कता और सभी ज़रूरी सावधानियों के साथ राष्ट्र सेवा में तन्मयता से जुटे हुए है और ‘ कर्म ही पूजा है ’ की उक्ति को चरितार्थ कर रहे है ।

ऐसे ही एक श्रमवीर हैं जयंत क्षेत्र के पश्चिमी अनुभाग में बतौर डोजर ऑपरेटर कार्यरत श्री ओम प्रकाश पंजे l श्री पंजे बेहद ही कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती व समय के पाबंद, हैं l

ऐसे ही कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों के बदौलत एनसीएल की जयंत क्षेत्र ने COVID 19 जनित इस विषम परिस्थिति के वावजूद भी 19 मिलियन टन कोयला उत्पादन के जादुई आँकड़े को हासिल कर लिया है। विदित हो कि जयंत क्षेत्र ने पूर्व में ही अपने वार्षिक लक्ष्य जो कि 18.5 मिलियन टन है को हासिल कर लिया था l

एनसीएल सीएमडी पी.के. सिन्हा एवं निदेशकमंडल ने जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं उनकी पूरी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है l साथ ही समस्त कर्मी साथियों से आग्रह किया है कि अत्यधिक सावधानी एवं सामाजिक दूरी के साथ काम करें ।

Translate »