करोना वायरस के संक्रमण से बचने व अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए अनुलोम विलोम, भस्तिका एवं भ्रामरी प्राणायाम करने की सलाह

सोनभद्र।पतंजलि परिवार सोनभद्र की ओर से करोना वायरस संक्रमण के संबंध में भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन बार भवन में आयोजित किया गया जिसमें पतंजलि परिवार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा करोना संक्रमण से बचाव पर चर्चा हुए। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व किसान सेवा समिति के संगठन मंत्री मोहरदेव पांडेय जी ने करोना वायरस के संक्रमण से बचने व अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन प्राणायाम अनुलोम विलोम, भस्तिका एवं भ्रामरी प्राणायाम एवं ऐसे आसनों के बारे में बताया जिससे शरीर को चुस्त दुरुस्त रखा जा सके।

युवा भारत प्रभारी आशीष पाठक व भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील चौबे जी ने स्वच्छता, साफ – सफाई व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन पर जोर दिया। मुख्य योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव जी ने लोगों से मिलते समय हाथ मिलाने से परहेज़ व 1 मीटर की दूरी बनाए रखने को बेहद जरूरी बताया।

पतंजलि योग समिति के नगर प्रभारी गोपालदास केसरी, नगर संघठन मंत्री दीपक सोनी, शिव नारायण लाल श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक विमला इंटर कॉलेज, किसान सेवा समिति के नगर प्रभारी श्री अमरेश त्रिपाठी, जिला योग विस्तारक चंद्र बहादुर सिंह, अंशुमान सिंह एडवोकेट, सरी रूप नारायण सिंह, शेष मणि तिवारी जी सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों व योग साधकों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन के अक्षरशः पालन एवम् अपने – अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने, समझाने व सचेत करने का संकल्प लिया।

Translate »