भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट द्वारा कोरोना पर ‘जागरूकता ही बचाव है’ कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र।आज भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का आयोजन सदर ब्लाक के मड़रा ग्राम पंचायत में किया गया।
जागरूकता शिविर में भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमण से फैलती है और हमें इससे बचने के लिए मेन रूप से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

ट्रस्ट के संरक्षक आशीष उपाध्याय ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति को सर्दी जुकाम खांसी बुखार जैसी समस्याएं समझ में आती हैं तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना इलाज कराएं और हाथों को साबुन से बार-बार धोएं। संरक्षक महोदय ने कहा कि हमारे ट्रस्ट परिवार द्वारा इस तरह का जागरूकता शिविर अब जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर कर्मयोगी हौसिला प्रसाद, रामानंद तिवारी, क्रान्ती तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, महेश त्रिपाठी, सोनू अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »