सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के ग्राम सभा बहुअरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु शासन के आदेशानुसार दिनांक 23 जनवरी 2015 ईस्वी को तत्कालीन घोरावल विधायक माननीय रमेश चंद्र दुबे द्वारा सीएचसी का शिलान्यास किया गया तब से लेकर आज तक लगभग 5 वर्ष व्यतीत हो गए हैं निर्माण कार्य अभी भी शिथिल अवस्था में चल रहा है ।

अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे मटेरियल ईट सरिया टाइल्स इत्यादि काफी निम्न दर्जे के अस्तर के हैं कई बार इसकी शिकायत भी पोर्टल पर की गई लेकिन कोई भी समुचित कार्यवाही नहीं किया गया है 5 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य में लेट होना बताता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में धांधली हो रही है इस विषय पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मौन है इससे यह स्पष्ट होता है कि इस लेटलतीफी में कार्यदाई संस्था के साथ साथ कई लोग जिम्मेदार हैं कार्यदाई संस्था द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच हो तथा दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी किया जाना न्यायोचित है, वही वह आम जनमानस अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान हैं अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जल्द से होकर उपचार शुरू हो जाए तो इससे आसपास के तमाम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal