उफनाई कनहर व पांगन ने धारण किये रौद्र रूप,कई गांवों का संपर्क टूटा,बांध निर्माण पर लगा ब्रेक

समर जायसवाल –

पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ में भारी बरसात से बढ़ा जलस्तर।

चैत्य माह में कनहर का विहंगम दृश्य देखकर क्षेत्रवासी अचंभित।

दुद्धी। सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से रुक रुक हो रही बारिश से कनहर नदी व पांगन नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।उफनाई कनहर व पांगन नदी ने दोपहर एक बजे तक दोनों पाट पकड़ लिया।जिसको देखकर तटवर्ती इलाके में रहने वाले ग्रामीण सहम गए है।दोनों नदियों में आयी एकाएक आयी बाढ़ से अमवार में कनहर नदी पर बने दो रपटे व पांगन नदी पर बने एक अस्थाई रपटा जलमग्न हो गए है जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है,साथ ही कनहर बांध के काम में ब्रेक लग गया है ,अगर हालात यहीं रहें तो डेम के दाहिने तरफ चल रहे रॉक फील कार्य सहित अन्य काम कितने दिनों तक प्रभावित होगा नही कहा जा सकता।क्योंकि सुंदरी क्वारी से ना तो पत्थर साइट तक पहुँच पाएंगे और ना ही सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित काम मे लगे मजदूर साइट पर पहुँच पाएंगे। साथ ही दुद्धी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश में बांध निर्माण के सभी काम ठप पड़ गया है। सिंचाई विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंता विनय कुमार सिंह ने सेलफोन पर वार्ता में बताया कि दर्जनों किमी दूर छत्तीसगढ़ में कनहर नदी के बहाव के निगहबानी में लगे कर्मी ने बताया कि अभी नदी के उफान में और बढ़ोतरी होगी।उन्होंने बताया की इस बेमौसम बरसात में यह अंदाजा नही लगाया जा सकता कि नदी कब कितनी उफनायेगी।उधर चैत्य महीने में बरसात के दिनों सरीखे नदी का रूप देखकर क्षेत्रवासी अचंभित है साथ ही डरे सहमे भी है कि प्रकृति का इरादा कहीं कुछ उथल पुथल करने को तो नहीं।

Translate »