लीलासी वन भूमि पर कब्जा कराने व पुलिस के साथ मार पीट करवाने का था मुख्य आरोपी
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी कला में रविवार को सी.ओ दुद्धी संजय वर्मा के नेतृत्व में पुलिस,पीएससी,सी.आर.पी.एफ के जवानों ने सयुक्त रूप से काम्बिंग किया, काम्बिंग के दौरान लीलासी काण्ड का मुख्य आरोपी जो पुलिस को देख कर भागने लगा उसे जवानों ने धर दबोचा पकड़ाए युवक की पहचान नन्दू गोड़ पुत्र देव रूप निवासी लीलासी कला के रूप में हुई सीओ दुद्धी श्री वर्मा ने बताया कि नन्दू गोड़ लीलासी काण्ड का मुख्य आरोपी के साथ जिला बदर भी है जिला बदर के आदेश के बाद भी जिले में ही प्रवास कर रहा था जो महीनों से फरार चल रहा था आज उसे पकड़ जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला
उक्त गांव निवासी नन्दू गोड़ के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष करीव दो वर्ष पहले वन विभाग की वृक्षारोपण भूमि पर कब्जा कर रहे थे चुकी भूमि लीलासी बाजार से एक दम सटा हुआ है उसे महिला पुरुष मिल कर प्लांटेशन में लगे पौधों को काटने लगे जब यह बात वन विभाग को पता चला तो वन विभाग मौके पर जा कब्जा कर रहे महिला पुरुष को हटाना चाहा लेकिन महिला पुरुष मौके से ना हटकर वन विभाग पर धावा बोल दिया जान बचाकर भागे वन कर्मी म्योरपुर को सूचना दिया था वन कर्मियों के सूचना पर पुनः वन दरोगा व म्योरपुर अध्यक्ष मौके पर जा मामला संभालना चाहा लेकिन मुख्य आरोपी नंदू गोड़ के सह पर महिलाएं पुरुषों ने वन कर्मी व पुलिस पर लाठी डांडे से प्रहार कर दिया था।इसके मामले के बाद से ही लीलासी कांड का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था।