रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र): तेज आंधी पानी के बाद विगत मंगलवार से पूरे दक्षिणांचल की बाधित बिजली आपूर्ति व्यवस्था को शनिवार की देर रात से बहाल कर लिया गया l पिपरी पावर हाउस से आई विद्युत लाइन के तार एवं पोलो पर पेड़ गिर जाने से लगभग एक दर्जन पोलो के धराशाई हो जाने से दक्षिणांचल के लगभग 85 गांव की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को सबसे अधिक फजीहत उठानी पड़ी l बिजली ना रहने से लगभग 5 दिनों तक अंधेरे में रहने के लिए विवश लोगों को मोबाइल तक चार्ज करने के लिए परेशान होना पड़ा l बिजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि रावटसगंज से बिजली के पोल मंगा कर द्रुतगति से काम करते हुए लाइनमैन एवं मजदूरों के सहायता से पुनः बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल किया जा सका है l
5 दिनों तक अंधेरे में रहने के बाद बिजली आने से लोगों ने राहत महसूस किया है l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal