सोनभद्र।शुक्रवार शाम को आई आंधी और तेज वारिश से ग्राम पंचायत डेहरी कला के करही,कुसाही व तियरा,रजपुरवां समेत सैकड़ो गांवों में किसानों की हजारों बीघे फसल हुई नुकसान हो गई।
बताते चले की शुक्रवार को शाम अचानक से आई आंधी व पानी से रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेहरी कला के करही और कुसाही समेत आस-पास के किसानों ने अपनी नुकसान हुई फसलों के मुआवजे के लिए मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है उनका कहना है कि लेखपाल द्वारा सर्वे कराकर उचित मुआवजा किसानों को दिलाया जाए। न्यूज़ टीम जब वहां पहुंची तो वहां का मंजर देखकर और किसानों से मिल जो भी मौके पर देखा गया उससे लगभग सभी किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। जिसमें किसान भगवान दत्त,शिवपूजन दत्त,हरिहर सिंह, मनोज पटेल ,राकेश मौर्या,राजेश मौर्या से बात की गई तो उन्होंने अपने खेत में गिरी गेहूं की फसल को दिखाते हुए सरकार की ही उम्मीद बची है ऐसा कहा, उनका कहना था कि पूरी फसल जमींदोज हो गई है अब किसानों के सामने कर्ज चुकाने के लिए भी एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। बता दें कि अभी तक क्षेत्र के किसान किसी प्रकार से धान की कुछ फसल को तैयार किए लेकिन उन्हें उसे बेचने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा अभी भी क्षेत्र के कई किसानों का पैसा उनके खाते में नहीं आ पाया है।
इस परेशानी से वे अभी उबरे भी नहीं थे कि गेहूं की जो इस बार की फसल अच्छी थी जिससे वे अपने बेटे-बेटी की शादी,बैंक का कर्ज के साथ ही अन्य काम को करने की उम्मीद लगाए थे लेकिन फसल तैयार होने से पहले ही पूरी तरह से बर्बाद हो गई जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर दिख रही है अब उनके लिए जो भी उनकी उम्मीदें थी अब एक सपने के समान दिख रही हैं उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है अब सरकार से ही कोई उम्मीद है। गांव के सभी किसान बस एक दूसरे के नुकसान का आकलन करते नजर आए।बारिश से गांव डेहरी कला, रजपुरवा, कम्हरिया के भरत सिंह 6बीघा, दीना से 6 बीघा, छोटे 6 बीघा, हरिहर सिंह 4 बीघा,पन्ना 4 बीघा, रामचंद्र 4 बीघा, फुलगेना, रामराज, सुनील, रिंकी, मनोज, सुनीता, शकुंतला, रामधारी, दिनेश,बिफनी, लक्ष्मण के साथ ही सभी किसानों का कुछ न कुछ नुकसान हुआ है जिसमें किसानों ने पूरी लिस्ट लेखपाल को देने के लिए बना रखी है जिसमें सैकड़ों बीघे फसल बर्बाद हुई है, बारिश से चना मटर और आंधी से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है यह हाल जिले के कई इलाकों का है जहां शासन को चाहिए कि लेखपाल से सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने का काम जल्द से जल्द शुरू करें किसानों ने भी अपनी फसल के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग मीडिया के माध्यम से की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal