सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बने सुरेन्द्र कुमार जायसवाल

डाला । स्थानीय तेलगुडवा के एक होटल मे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक के दौरान गुरुवार की दोपहर तीन बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतोष पाण्डेय ने सोनभद्र के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुरेन्द्र कुमार जायसवाल राजू को दी गई।कार्यक्रम का संचालन नवागत जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ने की है। जानकारी के अनुसार पार्टी के महासचिव ने कहा की सोनभद्र ऊर्जा का क्षेत्र है हमारी लड़ाई केवल गरीबी से है, राजनीति सेवा के लिए होती है ना की व्यवसाय के लिए, अन्य पार्टी तो हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करके सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं, 27 प्रतिशत पिछड़ा आरक्षण है परन्तु जातियों के आधार पर प्रतिशत का बटवारा नही है, आरक्षण का बटवारा जातियों के आधार मे होना चाहिए। एक परिवार मे दो आरक्षण का लाभ होना चाहिए। हमारी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही मुक बाधिरों के लिए साढे छ लाख रुपए दिलाने का काम किया गया है, जब कि पूर्वती सरकारो ने मात्र केवल पैंतीस हजार देते रहे है। जबकी वर्तमान समय पूरे बजट का शिक्षा पर मात्र तीन प्रतिशत ही खर्च किए जाते है जो यह गलत है,किसी भी पार्टी को चलाने के लिए कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम, क्रियान्वयन इन्ही चार चीजों की जरूरत होती है। सोनभद्र की बिजली प्रदेश समेत अन्य देशों को रोशन करती है परन्तु आज भी इस जिले में हजारो घर बिजली से रोशन नही है। विशिष्ट अतिथि नित्यानंद पाण्डेय हमारी पार्टी कमजोरो व मजलूमो की आवाज है, हमारी पार्टी की देश के कई राज्यों में बिस्तार किया जा चुका है, शिक्षा का राष्ट्रीयकरण हो, पूरे प्रदेश मे शराब बन्द हो।कार्यक्रम के अंत मे सुभासपा के जिला महासचिव विनोद राजभर व यूथ जिलाध्यक्ष अमरेश यादव, उपाध्यक्ष शम्भू यादव को पद देकर पार्टी के बिस्तार के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान सुभासपा बिन्ध्याचल मंडल राकेश सिंह, अनिमेश मिश्रा, विनोद राजभर, अमरेश यादव, शम्भू यादव, गोविंद भारद्वाज, आनंद यादव, हरिओम यादव, धीरज यादव, जितेन्द्र जायसवाल, शैलेन्द्र यादव, अजय बिन्दु, विरेन्द्र कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

Translate »