मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर 2 मार्च सोमवार प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आगर-मालवा जिले के प्रथम आगमन के अवसर पर जिले के नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण किया।
हम आपको बता दे कि कलेक्ट्रेट भवन 21 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया गया है। लोकार्पण के इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्चशिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पाँसे, किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह, कालापीपल विधायक कुणाल चोधरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, संभागायुक्त उज्जैन आनंद कुमार शर्मा, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी तथा मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।