होली आते ही बसों ट्रकों में बजने लगे फूहड़ गाने

बस में सफर करने से कतरा रही, छात्राएं और महिलाएं

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

होली का पर्व नजदीक आते ही मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर चले वाली बसों जीपों,पीकअप पर होली के फूहड़ गाने बजने से छात्राये महिलाएं इन बसों में सफर करने से कतरा रही है जिससे घर वालो को अपना जरूरी काम छोड़ उन्हें मोटरसाइकिल से लाना लेजाना पढ़ रहा है सुनीता,ममिता,समुंदी, सन्ध्या का कहना है इन दिनों भोजपुरी गाने ने समाज की पूरी मर्यादा को ही नष्ठ कर दिया है जिससे हमें घर से बाहर निकलने में शर्म महसूस हो रही है।वही गांव के समाज सेवी सोनाबच्चा अग्रहरि,सुजीत कुमार,श्यामू, गणेश कुमार जायसवाल,मोनू जायसवाल,शशांक अग्रहरि,अभय(जित्तू जी)ने थानाध्यक्ष म्योरपुर का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्राइवेट बसों,जीपों, पिकअप पर होली के फूहड़ गाने बन्द कराये जाने की मांग की है। इस मामले में म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र का कहना है कि अगर कोई भी बस,ट्रक, जीप,पिकअप पर अश्लील गाना बजते हुए पाया जाएगा तो तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।

Translate »