*स्वास्थ्य शिविर से कुल 240 ग्रामीण हुए लाभान्वित*
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अन्य जनकल्याणकारी कार्यों के साथ, समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर, स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, दवा वितरण करती रहती है। इसी क्रम में कंपनी के बीना क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने ग्राम कोहरोल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।
बीना के क्षेत्रीय मेडिकल टीम ने शिविर में आए कुल 240 मरीजों का चेक अप किया । शिविर में आए 127 पुरुष व 113 महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य एवं एनीमिया जांच की गई व परामर्श के साथ विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक एवं प्रोटीन पाउडर आदि भी दिए गए।
साथ ही साथ शिविर में आये मरीज़ों को व्यक्तिगत स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पी.के. त्रीपाठी व उनकी टीम एवं डॉ.मंजुला सिंह एवं उनकी पूरी चिकित्सा टीम द्वारा शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर घरसडी के ग्राम प्रधान श्री प्रकाश भारती भी मौजूद रहे।