गेट खोलने को लेकर व्यापारी हुए लामबंद, दुकान बंद कर दे रहे अनिश्चितकालीन धरना

सवांददाता प्रवीण पटेल-02-03-2020

शक्तिनगर। शक्तिनगर थाना अंतर्गत नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्तिनगर/सिंगरौली (एनटीपीसी सिंगरौली) विद्युत गृह आवासीय परिसर स्थित सभी दुकानदारो ने एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा विगत कई माह से विवेकानंद गेट बन्द दिये जाने के विरोध में आज सोमवार से अपनी दुकानें बंद कर शांति पूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि, एन.सी.एल एवं अन्य परिसर के बाहर के तमामग्राहक गेट बंद हो जाने से आने-जाने में असुविधा के कारण अब विद्युत विहार कालोनी में नही आ रहे हैं। जिससे उनके व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि, कालोनी में आने-जाने के लिए चारों तरफ से चार गेट दिये गये हैं। नायक ,उर्जा, चूल्हा व विवेकानंद द्वार जिसमें विवेकानंद द्वार का इस्तेमाल एन.सी.एल के खड़िया,दुद्धीचआ,जयंत परियोजना के साथ अन्य लोगो द्वारा अस्पताल, स्कूल,बैंक, पोस्ट आफिस समेत महत्वपूर्ण कार्य के लिए शॉपिंग कप्लेक्स लिए आते थे। ऐसे में परियोजना के आवासीय परिसर में आने वाले कई द्वार बंद कर दिया गया है। एनटीपीसी परियोजना मे कर्मचारियो की सेवानिवृत के कारण काफी कम लोग ही विद्युत विहार कालोनी में बच गये हैं । तमाम दुकानदारो की रोजी-रोटी परिसर से बाहर के ग्राहकों पर टिकी है। विगत कुछ वर्षों से विद्युत विहार कालोनी परिसर स्थित दुकानों पर बिक्री में भारी कमी है, कई दुकानदार अपनी अपनी दुकान बेचकर अथवा छोड़कर पलायन कर चुके हैं। ऐसे में अब उक्त गेट बंद हो जाने से ग्राहको मे भारी कमी हो गई है। बची खुची दुकानों पर इतनी भी बिक्री नही हो रही है कि, वो अपने दुकानो व आवासों का भाड़ा भी दे सके। विद्युत विहार व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि, दुकानदारो की इस समस्या से प्रबंधन को कई बार अवगत कराया गया है। परन्तु आशास्वन के अलावा कुछ नही मिला। अब दुकानदार मजबूर हो कर अपनी दुकान बन्द कर धरने पर बैठे हैं। दुकानदारो ने कहा है कि सोमवार से शुरु इस अनिश्चितकालीन धरने का अंत व दुकानें अब तभी खुलेगी जब विवेकानंद गेट खुल जायेगा। मामले में जब एनटीपीसी प्रबंधन के मीडिया सेल अधिकारी आदेश पांडेय से बात की गई तो, पूरा मामला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गेट बंद किये जाने की बात बताई गई। साथ ही धरना दे रहे व्यापारियों को परियोजना के उच्च अधिकारियों से जल्द वार्ता करने की भी बात कही गयी। अब देखना होगा कि आखिरकार कब तक धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से उच्च अधिकारी पहुँच कर वार्ता करते है। एनटीपीसी नगर प्रशासन कार्यालय के सामने धरने पर बैठे चिल्काडाँड़ पंचायत के प्रधान रविन्द्र यादव,राकेश खत्री, राकेश दीक्षित, चांदीराम,अनिल बंसल, सोनू बन्का, निजामुद्दीन, भगवान सोनकर, बद्री प्रसाद, नंद कुमार अग्रवाल, अजय रस्तोगी, सुरेन्द्र लोहिया सहित सैकड़ो की संख्या में दुकानदार मौजूद है।

Translate »