सोनभद्र।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी विभागों में जीरो टॉलरेंस की बात भले ही कर रही हो लेकिन सोंनभद्र में यह नजारा देखनो को नही मिल रहा है। ताजा मामला डूडा में देखनो को मिल रहा है
यहां कार्य पहले हो जाता है।टेंडर बाद में खुलते है।
अभी एक ताजा मामला एक सड़क निर्माण का है।जिले में 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर सोंनभद्र आ रही हैं। उनके आने पर सब कुछ ठीक दिखे इसके लिए सारे नियम कानून ताक पर रख दिये गए हैं।
जिला अस्पताल परिसर में एक सड़क के निर्माण के लिए 25 फरवरी को टेंडर खोला जाना है। टेंडर खुलने के बाद तय होगा कि नियमानुसार कार्य कौन कराएगा।लेकिन इसको दर किनार करते हुए 50 फीसदी कार्य अपने चहेते ठेकेदार से करा दिया गया।
जब इस सम्बंध में डूडा के परियोजना निदेशक से बात की गई तो जिले में राज्यपाल का दौरे का हवाला देते हुए मीडिया के सामने अपना बयान देना मुनासिब नही समझा इसलिए उनका पक्ष नही लिया गया।