*हरदी पहाड़ी पर है पानी की टँकी
कोन/सोनभद्र-ब्लाक चोपन के पडरक्ष में जल निगम द्वारा पेयजल समूह की स्थापना की जा रही है इस समूह को मार्च से ही पानी आपूर्ति करनी है जिसमे जलनिगम द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और कोशिश की जा रही है कि मार्च से 8 गांव को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कर ग्रामीणों को फ्लोराइड जैसे जानलेवा बीमारी से दूर किया जा सके इधर जल निगम द्वारा एक पानी टँकी का निर्माण उसी पहाड़ी पर किया गया है जो हरदी ब्लाक में लगभग 600 किलो सोना मिला हैअब ग्रामीणों के मन मे यह भय व्याप्त है कि अगर सरकार द्वारा उक्त पहाड़ी को सोना के लिए नीलाम किया जाएगा तो उनको शुद्ध पेयजल के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा बता दे कि यह योजना सपा सरकार में ही शुरू हुआ था और अभी तक पूर्ण नही हुआ जिससे ग्रामीणों की शुद्ध पेयजल की आस को ग्रहण लगने की उम्मीद पर निराश हो गए है