शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की 6 सूत्रीय मांगो के समर्थन मे घोरावल विधायक आवास पर विधायक प्रतिनिधित्व मनोज पटेल को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने कहा कि किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों द्वारा पशुओं की बर्बादी है। पिछले 3 से 4 वर्षों में कृषि लागत कई गुना बड़ी उदाहरण स्वरुप उर्वरक डीएवी यूरिया पोटाश के दामों में दुगुना की वृद्धि हुई है फसल किटनाशक से बचाने वाले कीटनाशक के दामों में बहुत अधिक बढ़ोतरी हो गई। तीन सालों में गन्ने के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है ना ही समय से भुगतान हो रहा है ऐसी दशा में गन्ना किसान बहुत परेशान है तथा लागतो के दाम में भारी अंतर के चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। फसल सब्जी के रखरखाव की सरकारी व्यवस्था ना होने के चलते सब्जियों का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो जाता है ऐसी दशा में किसानों को काफी क्षति का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ओला बारिश या अन्य आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती है लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है जबकि बीमा कंपनियां मालामाल होती जा रही हैं। उन्होंने छह सूत्रीय किसानों की समस्याओं से घोरावल विधायक को अवगत कराते हुए समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी नामवर कुशवाहा, पंकज मिश्रा, सेराज हुसैन, मोहनलाल बियार राहुल सिंह,भगवान देव आदि मौजूद रहे।