पूर्वांचल नव निर्माण मंच ने सर्वदलीय जन चौपाल लगाकर जनसमस्या को सुना

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)नगवां विकास खंड के नंदना गांव से आये विरेन्द्र प्रताप, राममूरत चौबे, सुरेन्द्र यादव ने बताया कि नंदना गांव मे 2012 से ही माडल स्कूल का निर्माण किया जा रहा है जो अभी तक अधूरा ही है। नंदना गांव मे ही कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बाउंड्रीवाल गिरे होने की बात कहा।

बेचन हरिजन तथा रविन्द्र कुमार ने कहा कि उनके गांव मे पचासों घरों मे बगैर बिजली तार खंभा लगाये मीटर लगाकर बिल भेजा जा रहा है। यही हाल बिजली कनेक्शन का शिवालागाव से आये भाजपा के अनिल तिवारी ने बताया । सर्वोदय भारत पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश शरण मिश्रा ने रावर्टसगंज नगरपालिका परिषद सोनभद्र से गायब खसरारजिस्टर की जांच सीबीआई से कराने की मांग के साथ साथ फ्लाईओवर की दुर्वयवस्था से हो रही दुखद दुर्घटनाओं पर चिंता जताई । शिवसेना सोनभद्र के संतोष कुमार पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय ने रोजगार सृजन की बात को रखते हुए जनपद के बेरोजगार कामगारों को रोजगार की मांग की ।

विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय सामाजिकन्यायमोर्चा के संस्थापक रामकृष्ण पाठक ने कहा कि सोनभद्र की आवाम की आवाज लखनऊ तक नही पहुंच पाती । असंवेदनशील अधिकारी तथा प्रतिनिधि अपने दायित्वों से भाग रहे हैं। इस मौके पर जितेंद्र चौबे, राजेश गुप्ता, अरविंद सिंह, चनद्रव॔शी, उदय प्रकाश, भोला प्रजापति, विजेंद्र पासवान, गोलू तिवारी, दामोदर सिंह, परशुराम चौबे, राजनाथ, नार सिंह कुशवाहा, राम मूर्ति हरिजन, सन्त लाल, राजनाथ, जगदीश, हीरालाल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग विभिन्न राजनीतिक दल से लोग उपस्थित थे ।

Translate »