सोनभद्र( सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) आज 18 फरवरी मंगलवार से प्रदेश के सभी जनपदों में हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई।

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे वहां केन्द्र व्यवस्थापक से मिलकर अपने रोल नम्बर के आधार पर अपने परीक्षा कक्ष में छात्र छात्राएं पहुंचे कक्षा के प्रमुख द्वार पर छात्र-छात्राओं की जांच की गई कि उनके पास किसी भी प्रकार का मोबाइल पर्स बुक न रहे और उनको सख्त हिदायत दिया गया कि आप अपने साथ किसी भी प्रकार का कोई भी ऐसी चीजें ना रखें नही तो पकड़े जाने पर आपको परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

आपको बताते चलें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा आज 18 फरवरी से शुरू हो गई हैं जो 26 मार्च तक चलेगी। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि परीक्षाएं नकल विहीन होनी चाहिए जिसके लिए शासन की तरफ परीक्षा की जिम्मेदारी डीएम एवं पुलिस अधीक्षक को दी गई है।परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल ने हिंदी के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा छात्र-छात्राओं ने दिया वहीं परीक्षा के दौरान छात्रों मे काफी उत्साह देखा गया। जनपद सोनभद्र के 71 परीक्षा केंद्रों पर शांत प्रिय तरिके से प्रशासन की कडी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं।वहीं बोर्ड परीक्षा को शकुल सम्पन्न व नकल विहीन परीक्षा के लिए डीएम एस राज लिंगम और एस पी आशीष श्रीवास्तव ने शहर और परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal