सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद पकौड़ी लाल कोल ने प्रदेश की योगी सरकार को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के अति पिछड़ा आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र और चंदौली लोकसभा क्षेत्र 80 राबर्टसगंज में सम्मिलित है।

यहां के वीर जवान देश प्रदेश के सरहद पर देश की सुरक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं। प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को जीवन यापन करने के लिए ₹25 लाख सहयोग राशि देती है। वहीं क्षेत्र लोकप्रिय सासंद श्री कोल ने प्रदेश सरकार से जितने वीर सपूत देश की रक्षा सुरक्षा में शहीद हुए हैं उनके गृह गांव में प्रवेश द्वार पर व मुख्य चौराहा पर शहीद की मूर्ति स्थापित कराई जाए जिससे देश के रक्षा के प्रति लोगों में देश के जवानों के प्रति भावना जागृत हो उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदेश के सीमा के सुरक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों के गृह गांव में प्रवेश द्वार व प्रमुख चौराहे पर शहीद की मूर्ति लगाने की मांग किया है। उक्त जानकारी सासंद के निजी सचिव कुलदीप सिंह पटेल ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal