संजय द्विवेदी /संजय सिंह की खास रिपोर्ट
पीएम ने कहा, नमामि गंगे अभियान के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पूरे ।
जंगमबाड़ी मठ में पीएम नरेंद्र मोदी ने की पूजा, 19 भाषाओं में लिखे ग्रंथ का किया लोकार्पण
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी दौरे के दौरान जंगमबाड़ी मठ में श्री जगद्गुरु विश्वाराध्य गुरुकुल शतमानोत्सव के मौके पर आयोजित वीरशैव महाकुंभ में शामिल हुए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने परंपरागत तरीके से पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने जंगमबाड़ी मठ में पूजा अर्चना की और 19 भाषाओं में लिखे ग्रंथ श्रीसिद्धांत शिखामणि का किया लोकार्पण भी किया। पीएम ने मोबाइल एप की लॉन्चिंग भी की। इस मौके पर पीएम ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और जल्द राम मंदिर की भव्यता दिखेगी ।
*राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कारों से बना: पीएम*
पीएम ने कहा कि राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कारों से बना है । पीएम ने कहा कि सरकार का भी यही प्रयास है कि संस्कृत सहित सभी भारतीय भाषाओं का विस्तार हो, युवा पीढ़ी को इसका लाभ हो ।जंगमवाड़ी मठ भावात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से वंचित साथियों के लिए प्रेरणा का माध्यम है, उन्होंने संस्कृत भाषा और दूसरी भारतीय भाषाओं को ज्ञान का माध्यम बनाते हुए कहा कि जो आप टेक्नॉलॉजी का समावेश आप कर रहे हैं, वो भी अद्भुत है।पीएम ने कहा कि मठों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए, संतों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए, हमें अपने जीवन के संकल्प पूरे करने हैं और राष्ट्र निर्माण में भी अपना पूरा सहयोग करते चलना है।
*नमामि गंगे अभियान के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पूरे: मोदी
पीएम ने कहा कि जिस प्रकार काशी और देश के युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान को देश के कोने-कोने में पहुंचाया है वैसे ही और संकल्पों को भी हमें देशभर में पहुंचाना है।पीएम ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है उनको भी हम तेज़ी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। नमामि गंगे अभियान के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है। 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर है।
*दिखेगी राम मंदिर की भव्यता: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण का विषय दशकों से अदालत में लटका था। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो चुका है, कुछ दिन पहले ही सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट- ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के गठन करने की भी घोषणा की है। यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर, भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का काम देखेगा और सारे निर्णय लेगा । पीएम ने इस मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है, अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी, जब इतनी बड़ी जमीन होगी तो मंदिर की भव्यता और दिव्यता और बढ़ेगी ।
*यह है पीएम का कार्यक्रम*
पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
पीएम 30 से अधिक परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बिस्तर का सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल तथा बीएचयू में ही 70 बिस्तर वाला मनोरोग चिकित्सा अस्पताल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के माध्यम से आईआरसीटीसी की प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों-वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी यह देश में पहली ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘काशी एक रूप अनेक’ के आयोजन का भी इस दौरान उद्घाटन करेंगे।
पीएम अमेरिका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित विश्व के विभिन्न देशों से आये हुए खरीददारों और दस्तकारों के साथ भी बातचीत करेंगे।
इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यूपी के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नीलकंठ तिवारी और अनिल राजभर, आशुतोष टंडन, मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, मेयर मृदुला जायसवाल, चेयरमैन अपराजिता सोनकर, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, नवीन कपूर, शैलेश पांडेय सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने गुलदस्ता भेंट कर पीएम की अगवानी की।