सोनभद्र। नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र आयोजित पड़ोस युवा संसद का प्रोग्राम घोरावल ब्लाक संपन्न हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त अध्यापक ओम प्रकाश त्रिपाठी जी रहे ओम प्रकाश त्रिपाठी जी ने कहा किनियमित योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है। यह स्वस्थ जीवन शैली तथा बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है। योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। पहले समय में योग का अभ्यास ध्यान की क्रिया के साथ किया जाता था। योग सांस लेने के अभ्यास और शारीरिक क्रियाओं का जोड़ है। योग व्यवस्थित, वैज्ञानिक और परिणाम दोनों शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के सुधारों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य अशरफ जी रहे अशरफ जी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण गांव के विकास के लिए हर ब्लाकों में युवाओं के प्रति प्रेरित है रोज नए नए कार्यक्रम युवाओं को प्रेरणा देने के लिए किए जाते हैं हम सभी को नेहरू युवा केंद्र से जुड़ना चाहिए और युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए युवाओं का मंडल गठन करा कर नेहरू युवा केंद्र में कार्यकारी में भागीदारी करने के लिए मार्ग दिखाना चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार दिलीप कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र स्वशासी संस्था है जो भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से संबंध है नेहरू युवा केंद्र में विभिन्न प्रकार के कार युवाओं के लिए किए जाते हैं युवा नेतृत्व के लिए जीवन कौशल सामुदायिक विकास प्रशिक्षण गोष्टी सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्लॉक का स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सिलाई कढ़ाई पड़ोस युवा संसद योग के लिए संदेश विषय आधारित गोष्टी विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाती रहती
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रावटसगंज ब्लॉक के स्वयंसेवक श्याम उमर घोरावल ब्लाक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सुशील गुप्ता अनीश पटेल हरिशंकर मनोज सुरेश रवि चौहान मुकेश इत्यादि लोग मौजूद थे।