
*सीएसआर के तहत कृष्णशिला परियोजना की पहल*
बीना सोनभद्र।भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी व कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कृष्णशिला परियोजना ने सीएसआर के अंतर्गत ग्राम मिसिरा में एक प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण कराया हैं।
कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री विश्वनाथ सिंह ने विद्यालय भवन का लोकार्पण किया व इस अवसर पर कहा कि “बच्चे देश के भविष्य है, जिन्हें बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक हैं । उन्होने बच्चों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया जिससे किसी भी बच्चे के पढ़ाई-लिखाई में व्यवधान उत्पन्न न हो।

नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय में छः कक्ष बनाए गए हैं । साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे रसोई घर, स्टोर रूम,एवं 2 पुरुष एवं महिला शौचालय का भी निर्माण किया गया है।
गौरतलब है कि एनसीएल अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत समाज के विकास के लिए अपने कार्यों को विभिन्न वर्गों जैसे गाँव जोड़ो, सब साक्षर, सब स्वस्थ्य, स्वच्चछ जल, कौशल, आधार व खेल तरंग में बाँट कर समवेशी व टिकाऊँ विकास कर रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal